फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें और पैसे कैसे कमाए | free Blog kaise banaye

 फ्री में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें : हेलो दोस्तों l क्या आप जानना चाहते हैं, कि फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें  और पैसे कैसे कमाए तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हो l


इस पोस्ट में हम आपको step by step बताएंगे कि फ्री में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाए l अगर आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ते हैं, तो आप भी अपना खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं l


 मैं आपको बताना चाहता हूं, कि मैं ब्लॉगिंग कम्युनिटी में पिछले 5 सालों से काम कर रहा हूं और मैं आज तक ब्लॉगिंग से काफी अच्छे पैसे कमा चुका हूं l अगर आप भी फ्री में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन करके आप भी फ्री में ब्लॉगिंग शुरू करें और पैसे कमाए

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें और पैसे कैसे कमाए | free Blog kaise banaye 

read also: क्या dream11 से हमें सच में पैसे मिलते हैं

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें और पैसे कैसे कमाए ?

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें  और पैसे कैसे कमाए: अपना खुद का ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको नीचे बताए गए  5 चरणों का पालन करना होगा l अगर आप सफलता वह सावधानीपूर्वक नीचे बताए गए 5 चरणों का पालन करते हैं, तो आप फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं और एक प्रोफेशनल ब्लॉक के मालिक बन सकते हैं । 


  • सबसे पहले blogger.com साइट पर जाइए
  • creat your blog पर क्लिक कीजिए
  • अपनी email ID चुनिए 
  • अब अपने ब्लॉग का नाम डालिए
  • अब अपने ब्लॉक के लिए link adress का नाम डालिए (यही आपका domain name होगा)


 ऊपर बताए गए 5 चरणों का नियमानुसार पालन करने के बाद आप एक ब्लॉक के मालिक बन गए हैं l आपका ब्लॉग लगभग तैयार हो गया है l


 अब आपको अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल दिखाने के लिए एक थीम लगाना होगा, लेकिन उससे पहले आपको अपने ब्राउज़र में एक न्यू टैब खोलके एक प्रोफेशनल थीम को डाउनलोड करना होगा l


इसके लिए आपको गूगल पर फ्री ब्लॉगर टेंपलेट लिखना होगा और सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके एक प्रोफेशनल टेंपलेट को डाउनलोड करना होगा l


 इसके बाद अब जिस फोल्डर में आपकी थीम फाइल डाउनलोड हुई है उस फाइल को एक्सट्रैक्ट करना होगा जिसके कारण वह फाइल अलग-अलग हिस्सों में टूट जाएगी और उन्हीं हिस्सों में एक फाइल xml file होगी l यही xml file आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देगी l

 free Blog kaise banaye | फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें और पैसे कैसे कमाए 

 अब आपको अपने ब्लॉगर के डेक्सबोर्ड में वापस आ जाना है और थीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करके customise के बगल में बने डाउन एरो पर क्लिक करना है और restore पर क्लिक करना है l


 अब अपने जिस थीम को डाउनलोड किया था, उस थीम की xml file को क्लिक करके अपलोड कर देना है और आप देखेंगे कि आपकी थीम सफलतापूर्वक आपके ब्लॉग पर अप्लाई हो गई है l

 इसके बाद आप customise पर क्लिक करके अपने customise ब्लॉक को कस्टमाइज कर सकते हैं


अब आपको pages वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर न्यू पेज पर क्लिक करके नया पेज बनाना होगा l

 आपको चार अलग-अलग तरह की पेजेस बनाने होंगे, जैसे प्राइवेसी पॉलिसी, कांटेक्ट, अबाउट्स और डिस्क्लेमर |

 अब आपका पूरा ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है, और अब आप अपने ब्लॉग पर sco freindly आर्टिकल लिखना शुरु कर सकते हैं l

 free Blog kaise banaye | फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें और पैसे कैसे कमाए 

फिर आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होगा और अपने हर आर्टिकल को गूगल में इंडेक्स कराना होगा l  फिर आपको 15 से 20 आर्टिकल गूगल में इंडेक्स कराने के बाद आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करवा सकते हो और फिर अपने ब्लॉग पर गूगल का विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हो |


read also: IPL-आईपीएल कैसे जीते? || आईपीएल में सबसे अच्छी टीम कौन है?

read also: dream11:1 विकेट लेने पर कितने पॉइंट मिलते हैं?

आपने क्या सीखा ?

आशा करता हूं दोस्तों, इस पोस्ट द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली जानकारियां आपके लिए सहायता पूर्ण रही होंगी l


दोस्तों अगर आपको अपने ब्लॉक को बनाने में या डिजाइन करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप मुझे नीचे कमेंट में बता सकते हो या फिर मुझे इंस्टाग्राम पर भी मैसेज कर सकते हो मैं आपकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा |




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.