हेलो दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं कि SEO क्या है और Search Engine Optimisation (SEO) कैसे कर सकते हैं, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हो ।
इस पोस्ट में हमने बताया है कि SEO क्या है और Search Engine Optimisation (SEO) कैसे कर सकते हैं?
इस पोस्ट में हमने SEO से रिलेटेड और भी कई प्रश्नों के उत्तर दिए हैं जिनके माध्यम से आप SEO के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों में Search Engine Optimisation (SEO) से रिलेटेड कई सारे एक्सपेरिमेंट कर चुका हूं, और मुझे SEO के बारे में पिछले 5 वर्षों का एक्सपीरियंस है ।
इसीलिए मैं आपको आशा दिलाना चाहता हूं, कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आप भी SEO के एक्सपर्ट बन जाओगे।
SEO क्या होता है और Search Engine Optimisation (SEO) कैसे करते हैं?
Search Engine Optimisation (SEO) वह प्रक्रिया है ।जिसके माध्यम से किसी वेबसाइट की रैंकिंग निर्धारित की जाती है ।
SEO Optimise करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट और आर्टिकल के लिए keyword research करना होगा और उन keyword को अपनी वेबसाइट और आर्टिकल में अलग-अलग जगह टैग के रूप में इस्तेमाल करना होगा।
क्योंकि जब आप की वेबसाइट को गूगल बोट का क्रॉलर आपकी वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो गूगल का बोट आपकी वेबसाइट की SEO Optimisation की मात्रा को जांच लेता है, और सबसे अधिक अच्छी SEO Optimise वाली वेबसाइट को फर्स्ट पेज के टॉप रैंक पर दिखाता है।
Search Engine Optimisation (SEO) तात्पर्य है, कि अपनी वेबसाइट पर ऐसे संकेत अंकित करना जिसके माध्यम से गूगल आपकी वेबसाइट की आंतरिक तथ्यो को समझ सके और आपकी वेबसाइट को एक उचित स्थान और उचित keyword पर रैंक करवा सके।
read also: फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें और पैसे कैसे कमाए?
read also: क्या dream11 से हमें सच में पैसे मिलते हैं?
सरल शब्दों में SEO क्या है?
Search Engine Optimisation (SEO) वेबसाइट पर किया जाने वाला आंतरिक कार्य होता है जो कि उस वेबसाइट की गति, स्थिति और प्रकृति में सुधार करता है ।
एक वेबसाइट कहां तक सफल होगी यह SEO के ऊपर निर्भर करता है, अगर आपने अपनी एक वेबसाइट बना लिया है और सब कुछ अच्छे से डिजाइन करके पूरी तरह से सेटअप कर लिया है और उसमें आर्टिकल लिखकर उन्हें भी गूगल में इंडेक्स करवा दिया है।
इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर आप की वेबसाइट पर SEO Optimisation नहीं हुआ होगा, तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी और आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं कर पाएगी, उसका यूजर एक्सपीरियंस अच्छा नहीं आएगा।
SEO के मुख्य प्रकार क्या है-
Search Engine Optimisation (SEO) के कई सारे प्रकार है: वेबसाइट के लिए SEO के कई सारे प्रकार है, परंतु SEO के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं :-
- on-page SEO
- off-page SEO
on-page seo क्या होता है?
on-page seo ऑप्टिमाइजेशन का सारा काम आपकी वेबसाइट के अंदर किया जाता है ।
जैसे कि आपकी पोस्ट के आर्टिकल को SEO ऑप्टिमाइज और यूजर फ्रेंडली बनाना और आपकी वेबसाइट के सिंपल और यूजर के हिसाब से डिजाइन करना, जिससे कि यूजर को आपकी वेबसाइट समझने में आसानी हो।
यूजर को आपकी वेबसाइट के बारे में जितनी आसानी से समझ आएगा उसने ज्यादा लंबे समय तक वह आपकी वेबसाइट पर बना रहे, इससे आपकी वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होगा और आप की रैंकिंग बढ़ेगी ।
on-page seo में आपकी वेबसाइट का नेविगेशन भी शामिल होता है नेविगेशनआपकी वेबसाइट को अन्य वेबसाइट से वेबसाइट से जोड़ने का कार्य करता है जो कि एक अच्छा on-page seo फैक्टर में गिना जाता है।
off-page seo क्या होता है?
off-page seo का सबसे बड़ा फैक्टर है बैकलिंक, किसी अन्य साइट पर अपनी वेबसाइट का लिंक डालना एक बैकलिंक कहलाता है।
आपकी वेबसाइट पर बैकलिंक की संख्या जितना ज्यादा होगा उतना ही आपका off-page seo अच्छा होगा आप अपनी वेबसाइट का लिंक सोशल मीडिया पर एक बार शेयर कर सकते हैं ।
वह आपकी वेबसाइट का बैकलिंक बनकर आपकी वेबसाइट के off-page seo को बढ़ाएंगा ।
आपकी वेबसाइट के बैंकलिंक आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढ़ते है ,वेबसाइट की अथॉरिटी भी off-page se में शामिल होती है।
SEO का मुख्य उद्देश्य क्या है?
SEO का मुख्य उद्देश्य आपकी वेबसाइट की न्यूनतम रिसर्च को भी गूगल बोट का क्रॉलर तक पहुंचाना, जिससे कि आपकी वेबसाइट गूगल मैं फास्ट इंडेक्स हो और गूगल में उचित स्थान पर रैंक करें।
आपने क्या सीखा ?
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि Search Engine Optimisation (SEO) के बारे में आपको बेसिक नॉलेज मिल गई होगी।
अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते है और ब्लॉगिगं सीख रहे हैं, तो SEO के बारे में यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है।
दोस्तों अगर आप SEO के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ।